Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

बंद कमरे में ऑडिशन देते हुए भारती को लगा था रेप होने का डर, देखी थी डायरेटक्टर की ऐसी हालत

[ad_1]

Bharti Singh Audition : टीवी की दुनिया की कॉमेडियन क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) आज एक जानामाना सितारा हैं. भारती आज शोहरत के मामले में उन स्टार्स को टक्कर दे रही हैं जिनके साथ काम करने का लोग सपना देखते हैं. वैसे अपने मज़ाकिया अंदाज और चुलबुलेपन की वजह से भारती सबकी फेवरेट भी हैं. वो हर महफिल की जान होती हैं. लेकिन इस दुनिया की कॉमेडियन क्वीन बनना भारती के लिए भी आसान नहीं था. गरीबी के उस दलदल से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करना भारती के लिए भी एक चुनौती थी, लेकिन कॉमेडियन ने हर चुनौती को पार किया और कामयाबी पाई. पर क्या आप जानते हैं भारती की इस कामयाबी में कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी बहुत बड़ा हाथ है…और जब भारती पहली बार ऑडिशन देने गई थीं तब उन्हें किस बात का डर था?  एक्ट्रेस ने ख़ुद  बताया है पूरा किस्सा…
मनीष पॉल को दिए एक इंटरव्यू में भारती ने बताया  था, ‘कपिल शर्मा मेरे गुरू हैं. मुझे आज भी याद है जब कपिल शर्मा भाई का कॉल आया था और उन्होंने मुझे बताया था कि अमृतसर के एक 5 स्टार होटल में लाफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन चल रहे हैं, मैं वहां जाकर ऑडिशन देकर आऊं. अमृतसर जैसे छोटे शहर में 5 स्टार होटल में ऑडिशन चलने का मतलब होता था कि डायरेक्टर आपके साथ कुछ गलत करेगा, डायरेक्टर आपको छेड़ने के लिए बुला रहे हैं. तो मैं अपनी तीन-चार सहेलियों को साथ लेकर ऑडिशन देने गई थी और उन्हें एक फोन पकड़ा गई थी. मैंने उनसे कहा था अगर 15 मिनट में मैं नीचे ना आऊं तो तुम लोग पुलिस लेकर ऊपर आ जाना इससे पहले कि मेरी इज्जत लुट जाए.’
‘जब मैं होटल के कमरे में गई तो डॉयरेक्ट निक्कर और बनियान में बैठे थे. उन्हें देखकर मैंने सोचा ये तो पूरी तैयारी में है. ये लोग ऐसा ही करते हैं छोटे शहर की लड़कियों को झांसा देते हैं, यानी फिल्मों में सही बताते हैं. डायरेक्टर ने मुझसे पूछा क्या कर सकती हो? तो मैंने सोचा इसने तो सीधा ही पूछ लिया क्या कर सकती हो? मैंने डरते-डरते बताया कि मुझे कॉमेडी आती है, मैंने थिएटर किया है कॉमेडी वाले रोल किए हैं. उन्होंने कहा कर के दिखाओ जितना खुलना है खोले…तो मैंने अब तक जितने प्ले किए थे जितनी कॉमेडी की थी सब एक साथ कर के दिखा दी.उन्होंने कहा अपना नंबर छोड़ जाओ. उसके बाद दो-तीन महीने तक कोई फोन नहीं आया. फिर एक दिन पड़ोसी के फोन पर फोन आया और मुझे बताया गया कि मैं लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गई हूं और मुझे टिकट भेज दी गईं बस इस तरह मैं मुंबई आ गई’.

[ad_2]

Source link