Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

दो कोच के अंदर फंसे थे यात्री, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, TMC ने रेल हादसे पर उठाए सवाल

[ad_1]

Bikaner-Guwahati Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये और कुछ डिब्बे पलट गए, जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक घायल हो गए. वहीं, 2 डिब्बे ऐसे थे जिसमें यात्री फंसे हुए थे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार छह डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. एक यात्री ने कहा कि हमें अचानक झटका लगा. हम सब जोर-जोर से हिल रहे थे और ऊपर की सीट पर रखा सामान इधर-उधर गिर गया.

आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक डिब्बा टक्कर के कारण दूसरे डिब्बे के ऊपर चढ़ गया, जबकि कुछ डिब्बे ढलान से उतरकर पलट गए. दुर्घटना के दौरान कुछ डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए, जबकि कुछ के पहिए पटरी से उतर गए. भारतीय रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों के लिए 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

यात्रियों ने क्या कहा 

ट्रेन में सवार लोगों ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि अचानक कैसे ये हादसा हुआ. ट्रेन में यात्रा कर रहे मेहताब ने बताया कि, हम पीछे वाले डिब्बे में थे तभी ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया और आगे के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हम इस हादसे में बच गए. मैं अपने 11 साथियों के साथ सफर कर रहा था. हादसा होने के बाद हम लोग डर गए. 

ट्रेन में सवार दूसरे चश्मदीद दीपक ने बताया कि वो एस-1 बोगी में सफर कर रहे थे. जब अचानक से एक तेज झटका लगा तो हमें पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है. जब बाहर निकलकर देखा तो आगे के सभी डिब्बे नीचे गिरे पड़े थे. 

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन 

जलपाईगुड़ी में जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों को बचाने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. इस काम में एनडीआरएफ के साथ साथ बीएसएफ को भी तैनात कर दिया गया है. घायलों को डिब्बे से बाहर निकालकर स्ट्रेचर के जरिए एंबुलेंस और फिर जलपाईगुड़ी अस्पताल तक पहुंचाया गया. जिंदगी को बचाने का ये काम घटना के बाद से ही जारी है. 

TMC ने उठाए सवाल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस हादसे पर सवाल उठाए हैं. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक में दरार आ गई थी, इसकी जांच होनी चाहिए. रेल मंत्री को घटना पर स्पष्ट बयान देना चाहिए. 

ये हैं हादसे से जुड़ी 10 बातें…

1- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे. हादसे में 7 लोगों की मौत. 45 से ज्यादा घायल.2- दुर्घटना के समय ट्रेन में 1,053 यात्री सवार थे.3-एनडीआरएफ के साथ बीएसएफ भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी.4-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज घटनास्थल पर पहुंचेंगे5-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और रेल मंत्री से हादसे की पूरी जानकारी ली.6-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर मुआवजे का एलान किया.7-मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख और दूसरे घायलों को 25-25 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा8-रातभर चला राहत और बचाव का कार्य9-जो यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे उन्हें स्पेशल ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया10-हादसे की जांच के आदेश दिए गए, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे दुर्घटना के कारणों की जांच.

[ad_2]

Source link