Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
खेल

जब पहली बार किसी गेंदबाज ने पूरी टीम को किया ढेर, 64 साल के बाद भी है विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। टेस्ट क्रिकेट के शुरू हुए 140 साल से ज्यादा का समय हो गया है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दो ही बार एक कमाल हो सका है, जब एक ही गेंदबाज ने पूरी एक पारी को आउट किया है। पहली बार ये कमाल साल 1956 में हुआ था, जबकि दूसरी बार ये कमाल 1999 में हुआ था। पहली बार जब किसी गेंदबाज ने विपक्षी टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया था तो वो तारीख थी 31 जुलाई और साल था 1956, और आज भी 31 जुलाई ही है, जब हम इस विश्व रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस विश्व रिकॉर्ड को बने 64 साल हो गए हैं, लेकिन कोई भी गेंदबाज इसको तोड़ नहीं पाया है। ये रिकॉर्ड विकेटों के मामले में तो टूट नहीं सकता, लेकिन कम रन देकर 10 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है। जी हां, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1956 में 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही थी। उस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम लगातार दो एशेज सीरीज हार चुकी थी, लेकिन इस बार इंग्लैंड की टीम अपनी मेजबानी में एशेज ट्रॉफी बचाने के लिए खेल रही थी।