सुल्तानपुर /सन्तोष पाठक । कोतवाली नगर क्षेत्रान्तरगत चौक क्षेत्र में स्थित खन्ना जनरल स्टोर में लगभग 11 बजे भीषण आग लग गई, कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के दुकानदारों में दहशत का माहौल, सूचना पर पुलिस व अग्निशमन विभाग के लोग मौजूद, कर रहे हैं अाग बुझाने का प्रयास। आग लगने का कारण बिजली की सर्किट शार्ट होना बताया जा रहा है।