Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

कांग्रेस ने गोवा के लिए पांच और उम्मीदवार किए घोषित, एल्विस गोम्स पणजी से लड़ेंगे चुनाव

[ad_1]

Congress Candidates Goa Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रमुख नाम एल्विस गोम्स का है जिन्हें पणजी से उम्मीदवार बनाया गया है. वह आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख रह चुके हैं और कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे.

इसके अलावा, सिरोदा विधानसभा क्षेत्र से तुकाराम बोरकर, वास्को डी गामा से जोस लुईस कार्लोस अल्मेडा, बेनौलिम से एंथनी डियास और करचोरेम से अमित पाटकर को टिकट दिया गया है. गोवा में कांग्रेस अलग अलग सूचियों में अब तक 36 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. वह गोवा फॉरवर्ड पार्टी के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है जिसके साथ वह गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

Goa Election 2022: पहली लिस्ट के बाद गोवा BJP में उभरे बगावती सुर! ये दो नेता नाराज, निर्दलीय चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी

बता दें कि इससे पहले भारतीय जानता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने 34 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से और डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे.

गौरतलब है कि राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें : Goa Election 2022: कांग्रेस को एक और झटका, टिकट न मिलने से नाराज बेंजामिन सिल्वा ने छोड़ी पार्टी, TMC में हुए शामिल

 

[ad_2]

Source link