Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

एक वक्त के खाने के लिए बड़ी पार्टियों में डांस करते थे मिथुन चक्रवर्ती, ऐसे थे स्ट्रगल के दिन

[ad_1]

Mithun Chakraborty Career: बॉलीवुड लीजेंड एक्टर और डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के यूनीक डांस स्टाइल के आज भी लाखों दीवाने हैं. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लोग आज उनके टैलेंट और काम को लेकर जानते हैं. मिथुन ने वो भी दौर देखा है जब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कलर्स टीवी के शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ शो पर बताया कि स्ट्रगल के दिनों में वह बड़ी-बड़ी पार्टियों में डांस करते थे, जिससे उन्हें खाना मिल सके. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने इसी के साथ अपने मुश्किल दिनों के कई किस्से शेयर किए. 
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए बताया कि जब वह मुंबई आए थे, तो उनके पास रहने को जगह नहीं थी. वह बिल्डिंग की छत पर टंकी के पीछे छुपकर सोते थे, जिससे गार्ड उन्हें देख ना ले. मिथुन चक्रवर्ती  (Mithun Chakraborty)ने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि कोई उन्हें एक हीरो के रोल की तरह कास्ट करेगा. तब उन्होंने विलेन बनने का फैसला किया, लेकिन एक डांसिंग विलेन. मिथुन (Mithun Chakraborty) ने बताया कि जब थोड़ा-बहुत काम मिलना शुरू हुआ तब भी वह पैदल ही काम पर जाया करते थे, जिससे वह अपने कुछ पैसे बचा लें.  
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 34 साल की बबीता जी ने अब तक नहीं की शादी, शो के ये कलाकार भी हैं रियल लाइफ में अनमैरिड!
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें स्किन टोन के कारण कई बार रिजेक्ट होना पड़ता था. तब उन्होंने फैसला किया था कि वह लोगों को अपनी डांसिंग स्किल दिखाएंगे, जिससे उनकी नजरें मेरे पैरों पर रहें. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) करियर के शुरुआती दौर को याद करते हुए इमोशनल भी गए. बता दें कि हुनरबाज एक नया रियलिटी शो है, जिसे भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) होस्ट कर रहे हैं. इस शो में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) जज के हैं. 
ये भी पढ़ें: Shraddha Arya Love Life: श्रद्धा आर्या शादी से पहले इस शख्स को कर चुकी हैं डेट, साथ में लिया था डांस रियलिटी शो में हिस्सा

[ad_2]

Source link