[ad_1]
Republic Day Airforce: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना की झांकी में वायुसेना की ताकत और गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी. वायुसेना की ‘टैब्लो’ में 1971 के युद्ध में ढाका के गर्वनर के घर पर मिग-21 की बमबारी को दर्शाया गया है तो मिसाइलों के साथ राफेल लड़ाकू विमान और स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर, एलसीएच भी दिखाया गया है.
सैटेलाइट का मॉडल भी तैयारगणतंत्र दिवस परेड की वर्चुअल प्रेस प्रीव्यू के दौरान वायुसेना ने बताया कि, टैब्लो में स्वदेशी ‘एसलेशा’ रडार और जीसैट-7ए मिलिट्री सैटेलाइट का मॉडल भी होगा. डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई इस एसलेशा मार्क-1 रडार को उंचे पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक में दुश्मन के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और मध्यम दूरी पर उड़ रहे यूएवी-ड्रोन को ‘डिटेक्ट’ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें – PM Security Breach: पीएम का काफिला फिर रोकने की धमकी देते हुए वकीलों को आया कॉल
राफेल के साथ मिसाइलों का प्रदर्शनवायुसेना के मुताबिक, टैब्लो के अगले हिस्से में ’71 के युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के गर्वनर के सरकारी आवास पर बमबारी करते मिग-21 लड़ाकू विमान को दिखाया गया है. झांकी के पिछले हिस्से में राफेल लड़ाकू विमान को मीटियोर, मीका और स्कैल्प मिसाइलों के साथ दर्शाया गया है. इसके अलावा स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, एलसीएच को 08 ‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल, रॉकेट और गन के साथ दिखाया गया है.
वायुसेना के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड में कुल 96 वायुसैनिक और चार अधिकारियों की टुकड़ी हिस्सा लेगी. वायुसेना ने 2011, 12, 13 और 20 में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी का खिताब जीता था. वायुसेना के 75 संगीतकारों का म्यूजिक बैंड भी रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा होगा.
ये भी पढ़ें – Lata Mangeshkar की हालत में पहले से सुधार, कई दिनों बाद खाया भरपेट खाना
[ad_2]
Source link