[ad_1]
Rashmi Desai Dress Price: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. टिकट टू फिनाले (Ticket to Finale) जीतने की जंग में दोस्तियां भी टूटने लगी हैं. ऐसे में टेंशन से सताए कंटेस्टेंट्स के लिए बिग बॉस ने उन्हें उनके घरवालों से वीडियो कॉल पर बातचीत करने का मौका दिया. लेकिन इस कॉल मीट के दौरान सबकी निगाहें जिस पर टिकीं थी वो थी रश्मि देसाई (Rashmi Desai). तस्वीर पर. आप रश्मि देसाई को जिस शर्ट और स्कर्ट में देख रहे हैं, वो बेहद सस्ती है, जी हां फिनाले के करीब पहुंच कर जहां कंटेस्टेंट अपने ऊपर पहले से ज्यादा ध्यान देते हैं. उस समय रश्मि का यूं सस्ती सी ड्रेस पहनना भारी पड़ गया है. क्या है रश्मि के इन सस्ते कपड़ो की कीमत देखिए इस रिपोर्ट में.
रश्मि देसाई अपने डीवा लुक से हमेशा से दर्शकों को लुभाती नजर आईं हैं. वो अक्सर अपने लुक्स को सबसे खूबसूरत रखने की कोशिश करती हैं. लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ जो रश्मि को मात्र 1475 रुपए की ड्रेस पहननी पड़ी. जी हां इस एपिसोड में रश्मि देसाई ने जो कपड़े पहने थे वो 1500 रुपए तक के नहीं थे. ऐसे में इस ड्रेस का प्राइज सुन सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा है. ट्रॉलर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा- मैडम इतने सस्ते कपड़े भी क्या पहनने, कुछ पैसा कपड़ों पर भी खर्च कर लो…
रश्मि देसाई शो में वीआईपी बनकर पहुंची थी. साथ ही टिकट टू फिनाले की रेस में बाकी कंटेस्टेंट उन्हें टक्कर का दावेदार भी मानते है. शो में रश्मि देसाई का कनेक्शन उमर रियाज़ से जुड़ने लगा था. फैंस को उनकी केमेस्ट्री भी खूब पसंद आने लगी थी लेकिन हाथा पाई करने के बाद उमर रियाज़ को शो से निष्कासित कर दिया गया.उमर के जाने के बाद से ही रश्मि देसाई काफी अकेली सी पड़ गई हैं, यहां की उनकी बेस्ट फ्रेंड कहे जाने वाली देवोलिना भट्टाचार्जी से भी खूब लड़ाई चल रही है.
Watch: पुष्पा की फायर बनी Sapna Choudhary, एक्ट्रेस के डरावने एक्सप्रेशन को देख छूटे फैंस के पसीने
Pushpa के हिट आइटम नंबर के लिए Samantha Ruth Prabhu ने वसूले मेकर्स से करोड़ों रुपए, चेक पर लिखी रकम देख दंग रह जाएंगे आप
[ad_2]
Source link